नौ हाइस्कूल के 180 बच्चों ने टूल रूम व त्रिकूट पर्वत का किया भ्रमण
बच्चों में भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में कैसे रोजगार प्राप्त हो, उसके हुनर की बारीकियों से अवगत कराया गया. संस्थान के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग इनचार्ज उज्ज्वल कुमार ने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ भारती फाउंडेशन के द्वारा संचालित क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के तहत मसलिया, दुमका, जरमुंडी तथा रानीश्वर प्रखंड से नौ उच्च विद्यालय क्रमशः सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मसलिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोआसोल, संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कठलिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोलबंधा, दुमका प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय शास्त्री स्मारक, रानीश्वर से पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा से 180 बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण जरमुंडी प्रखंड में जरदाहा अवस्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम तथा देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकूट पर्वत में संपन्न हुआ. इसके माध्यम से बच्चों में भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में कैसे रोजगार प्राप्त हो, उसके हुनर की बारीकियों से अवगत कराया गया. संस्थान के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग इनचार्ज उज्ज्वल कुमार ने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान श्री कुमार ने बताया कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ इलाज होती है, उसी तरह यहां टूल रूम में भी जॉब वर्क के साथ-साथ पढ़ाई भी होती है. भ्रमण के दौरान बच्चों ने वहां के प्रशिक्षक से विभिन्न प्रकार के संयंत्रों के विषय में तथा उसके उपयोगिता से अवगत हुए. जैसे – वर्कशॉप, कैड/ कैम लैब, माटीकला केंद्र, बोतल बनाने वाली मशीन और पेपर प्लेट बनाने वाली मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. इसके बाद सभी बच्चे देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत गये. वहां के गाइड ने ऐतिहासिक जानकारी दी. झारखंड की मुख्य नदी मयूराक्षी के उद्गम स्थल तथा पर्वत पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों तथा जड़ी बूटियों से भी अवगत हुए. इस भ्रमण के दौरान बच्चों में उत्साह देखा गया. भ्रमण के दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा भारती एयरटेल फाउंडेशन से वंदना, राहुल, राजश्री तथा प्रवेश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
