सीएचसी सरैयाहाट में 12 प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

रात 11 बजे से सुबह 8 बजे तक कुल 12 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हुआ. अस्पताल परिसर नवजातों की किलकारियों से गूंज उठा. माहौल उत्सव जैसा बन गया.

By ANAND JASWAL | December 1, 2025 8:50 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट मातृ व शिशु स्वास्थ्य किसी भी समाज की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना गर्भवती महिलाओं के लिए जीवनरक्षक साबित होता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार का खास रहा. रात 11 बजे से सुबह 8 बजे तक कुल 12 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हुआ. अस्पताल परिसर नवजातों की किलकारियों से गूंज उठा. माहौल उत्सव जैसा बन गया. इन 12 शिशुओं में 7 बच्चियां और 5 बच्चे शामिल हैं. सभी जच्चा-बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हैं, उन्हें निगरानी में रखा गया है. प्रसव कार्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद नेतृत्व में डॉ सुभाष कुमार की मौजूदगी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान जीएनएम खुशबू कुमारी, एएनएम अर्चना कुमारी और सफाई कर्मी माला कुमारी भी लगातार सेवा में तैनात रहीं. डॉ. प्रभा रानी प्रसाद ने बताया कि सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र निरंतर बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सीएचसी में ब्लड बैंक की सुविधा अत्यंत जरूरी है, क्योंकि कई बार मरीजों को आपात स्थिति में बाहर रेफर करना पड़ता है. नवजात शिशुओं के परिजन इस सुखद मौके पर बेहद खुश नजर आए और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. परिजनों ने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है क्योंकि यहां सुरक्षित प्रसव, बेहतर देखभाल और अनुभवी मेडिकल टीम उपलब्ध है, जबकि निजी अस्पतालों में प्रसव का खर्च काफी अधिक होता है. स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने बताया कि सभी माताओं और शिशुओं की स्थिति सामान्य है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फोटो —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है