दुमका : विकास को रोकने और संविधान को चुनौती देनेवाले को करेंगे छह इंच छोटा
दुमका स्थित एसएसबी बटालियन पहुंचे डीजीपी डीके पांडेय, कहा... दुमका/रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि विकास को रोकने व संविधान को चुनौती देनेवालों को छह इंच छोटा करेंगे. वे बुधवार को दुमका स्थित एसएसबी के 35 वीं बटालियन के मुख्यालय पहुंचे थे. उन्होंने 2018 में झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने का आह्वान किया. […]
दुमका स्थित एसएसबी बटालियन पहुंचे डीजीपी डीके पांडेय, कहा
दुमका/रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि विकास को रोकने व संविधान को चुनौती देनेवालों को छह इंच छोटा करेंगे. वे बुधवार को दुमका स्थित एसएसबी के 35 वीं बटालियन के मुख्यालय पहुंचे थे. उन्होंने 2018 में झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने का आह्वान किया. कहा कि नक्सलवाद से संताल परगना और झारखंड की रक्षा के लिए हम युद्ध करेंगे.
हम नक्सलियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि इससे पहले कि उन्हें पुलिस की गोली लगे, वे जंगल छोड़ आत्मसमर्पण कर दें. परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीयें. जहां भी नक्सलियों का प्रभाव है, वहां हम कैंप लगायेंगे. नक्सलियों का खात्मा करके ही दम लेंगे.
डीजीपी ने जवानों से कहा कि वे संकल्प करें, युद्ध की तैयारी करें. हम दृढ़ निश्चय के साथ मिलकर संकल्प 2018 को पूरा करेंगे. हम झारखंड को नक्सलवादमुक्त बनायेंगे.
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद-माओवाद विकास के दुश्मन हैं. संतालपरगना से इसे समाप्त करना है, तो उन क्षेत्रों में हमारा अधिकार होना चाहिए. वे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, जो विकास को बाधित करते हैं. छोटे बच्चों के शिक्षा को वंचित करते हैं. जबरदस्ती उन्हें बंदूक उठाने को मजबूर करते हैं.
डीजीपी ने कहा कि राज्य में नक्सलियों की संपत्ति जब्त की जा रही है. उनके सहयोगियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. सरकार ने आत्मसमर्पण नीति को बहुत ही आकर्षक तरीके से सामने लाया है. श्री पांडेय ने कहा कि जो किसी भी कारण से भटकाव की ओर हैं, यह उनके लिए मौका है. मौके पर विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता, एसटीएफ के आइजी आशीष बत्रा, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसबी के आइजी संजय कुमार, डीअाइजी सुमित जोशी, दुमका के एसपी किशोर कौशल व एसएसबी के कमांडेंट परीक्षित बेहरा मौजूद थे.
