गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस–2026 के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

By RAKESH KUMAR | December 16, 2025 11:47 PM

दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस–2026 के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे पुलिस लाइन में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. उपायुक्त ने समारोह स्थल पर मंच की साज-सज्जा, ध्वनि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने तथा अतिथियों व आमजनों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने को कहा. परेड में एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड समेत कुल 15 प्लाटून भाग लेंगे. विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली जायेगी. उपायुक्त ने यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, साफ-सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता तथा खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व नए स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं जिले के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है