यूजी सेमेस्टर-1 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित

विद्यार्थी 22 दिसंबर से 6 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि 7 से 10 जनवरी तक निर्धारित है, जबकि 500 विलंब शुल्क पर 11 से 14 जनवरी 2026 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे.

By ANAND JASWAL | December 16, 2025 7:45 PM

संवाददाता, दुमका सिदो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने यूजी सेमेस्टर-I सत्र 2025–29 की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी है. विद्यार्थी 22 दिसंबर से 6 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि 7 से 10 जनवरी तक निर्धारित है, जबकि 500 विलंब शुल्क पर 11 से 14 जनवरी 2026 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. कॉलेजों द्वारा फॉर्म की हार्डकॉपी 15 से 17 जनवरी के बीच जमा की जायेगी. परीक्षा शुरू होने से 7 दिन पहले तक विद्यार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ भी फॉर्म भरने का विकल्प प्राप्त करेंगे. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. भुगतान रसीद समेत हार्डकॉपी अपने संबंधित कॉलेज में जमा करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है