रांची इंटरसिटी में बेहोशी मिला अधेड़, इलाज के दौरान मौत

शव की नहीं हुई है पहचान, जेनरल बोगी में कर रहा था सफर

By RAKESH KUMAR | December 16, 2025 11:42 PM

दुमका. रांची इंटरसिटी ट्रेन से एक 45 वर्षीय व्यक्ति को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए पीजेएमसीएच पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर रात की है. रांची से इंटरसिटी ट्रेन दुमका करीब 11 बजे रात में पहुंची. जेनरल बोगी में 45 वर्षीय व्यक्ति बेहोश पड़ा था. स्टेशन के आरपीएफ जवानों ने युवक को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक के पॉकेट से कोई सामान बरामद नहीं हुआ. इंस्पेक्टर ने बताया कि जेनरल बोगी में होने की वजह से उसकी पहचान करने में भी दिक्कत हो रही है. वह बोगी में बेहोश पड़ा था. उसे उठाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया है. शव की पहचान नहीं होने पर 72 घंटे के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है