सेवा : तपसी पंचायत के शिविर में मिले 115 आवेदन

झारखंड सरकार की ओर से संचालित सेवा का अधिकार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तपसी पंचायत भवन परिसर में विशेष शिविर लगाया गया.

By ANAND JASWAL | November 21, 2025 8:28 PM

जामा. झारखंड सरकार की ओर से संचालित सेवा का अधिकार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तपसी पंचायत भवन परिसर में विशेष शिविर लगाया गया. इसमें कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग से जाति प्रमाण-पत्र के 15, निवासी प्रमाण-पत्र के 15, आय प्रमाण-पत्र के छह और इडब्ल्यूएस के 4 आवेदन शामिल थे. आपूर्ति विभाग से नए राशन कार्ड के 7 तथा नाम जोड़ने के 11 आवेदन लिए गए. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार सेवाओं, शौचालय निर्माण और नए चापानल से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए. शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से निपटारा किया गया. मौके पर बीडीओ डॉ. विवेक किशोर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है