दुमका : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचायत सचिव को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

दुमका :झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट के पंचायत सचिव युगल किशोर दास को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 3000रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. युगल किशोर दास 14 वे वित्त की एक योजना में यह रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो नेउसे धर दबोचा. मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 2:29 PM

दुमका :झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट के पंचायत सचिव युगल किशोर दास को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 3000रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. युगल किशोर दास 14 वे वित्त की एक योजना में यह रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो नेउसे धर दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक ठाड़ीघाट पंचायत के कमरबंधा गांव के रहने वाले श्याम फल मांझी को 55,000रुपये की प्राक्कलित राशि वाली योजना स्वीकृत हुई थी. इस योजना के तहत नाला निर्माण और स्नानागार बनाना था.

प्रथम किस्त के रूप में उन्हें 25,000रुपये का भुगतान हो चुका था और द्वितीय किस्त के रूप में 30,000रुपये का भुगतान लंबित था. जिसे लेकर पंचायत सचिव युगल किशोर दास ने 10% के रूप में 3000 रुपए रिश्वत मांगी थी. रिश्वत नहीं देने पर बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था. मामले में श्याम फल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद आजपंचायतसचिव को धर दबोचा गया. युगल किशोर इससे पूर्व गोपीकांदर काठीकुंड जामा एवं कुंडहित में भी पंचायत सचिव रह चुका है. वह मूल रूप से महेशपुर, पाकुड़ के कलालपाड़ा का रहने वाला है.