दुमका : महिला और दो बच्ची का शव बरामद, हत्या की आशंका
नोनीहाट(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंर्तगत बुढ़ी झिलवा गांव में मंगलवार को एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव बरामद हुए हैं. महिला का शव घर के पास ही कटहल के एक वृक्ष पर साड़ी के बने फंदे में झूलता पाया गया, जबकि दो बच्चियों के शव कुंए […]
नोनीहाट(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंर्तगत बुढ़ी झिलवा गांव में मंगलवार को एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव बरामद हुए हैं. महिला का शव घर के पास ही कटहल के एक वृक्ष पर साड़ी के बने फंदे में झूलता पाया गया, जबकि दो बच्चियों के शव कुंए में तैरते पाये गये.
मृतका नीता देवी 23 वर्ष की थी, जबकि उसकी बड़ी बेटी निशा 3 साल की और छोटी बेटी सात-आठ माह की थी. दोपहर बाद इनके शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रौशन गुडिया तथा रामगढ़ थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार व एसआई सोनू चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बुढी झिलवा निवासी सुभाष कुंवर से नीता की शादी पांच साल पहले हुई थी. नीता के पति सुभाष कुंवर, ससुर श्रीपति कुंवर, सास प्रभा देवी सभी इस घटना के बाद से फरार हैं. बुढ़ी झिलवा गांव में सुभाष कुंवर के घर के अगल-बगल में रहने वाले लोग भी फरार हैं. अन्य पडोसी टोले के ग्रामीण पुलिस मदद कर रहे हैं. नीता का मायका रामगढ़ प्रखंड के सिन्दुरिया पंचायत के ठाढ़ी गांव में है. उसके पिता जयद्रथ मांझी घटना की जानकारी मिलने पर वे बुझ़ी झिलुवा पहुंचे, उन्होंने इसे हत्या का मामला बताया है और कहा है कि बेटी-नतिनि को मारने के बाद दामाद तथा समधि-समधन ने शव को फंदे से लटकाकर उसे आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की है.
