दुमका : बच्चों को कुंए में फेंक खुद ही काट ली थी चोटी, अपराध कबूला, गिरफ्तार
दुमका :दो जुड़वा बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या किसी और ने नहीं खुद उन्हें जन्म देने वाली मां ने ही की थी. लगातार चली पूछताछ के बाद महिला समाप्ति साहा ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वह उन दोनों बच्चों को रखना नहीं चाहती थी. पहले भी वह उन्हें मारने की असफल […]
दुमका :दो जुड़वा बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या किसी और ने नहीं खुद उन्हें जन्म देने वाली मां ने ही की थी. लगातार चली पूछताछ के बाद महिला समाप्ति साहा ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वह उन दोनों बच्चों को रखना नहीं चाहती थी. पहले भी वह उन्हें मारने की असफल कोशिश कर चुकी थी. जब उसे पता चला था उसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे थे, तब प्रसव से पूर्व भी उसने दवा खाकर गर्भस्थ शिशुओं को मारने का प्रयास किया था. तब सिउड़ी (वीरभूम) में उसका इलाज चला था. इलाज समय पर होने की वजह से उस वक्त बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचा था. पहले से ही एक बेटा रहने के बाद जुड़वा बच्चों को न पाल सकने की बात उसके मन-मस्तिष्क में घर कर गया था. वह दोनों बच्चों को लेकर भी विपरीत मनोदशा से गुजर रही थी.
दुमका में मां की काटी चोटी, दो मासूमों को कुएं में फेंक कर मार डाला
चोटीकटवा को आधार बनाकर मार डाला अपने बच्चों को
कल दोपहर को समाप्ति साहा ने दोनो बच्चों को दूध पिलाया. खुद भी खाना खाया. सास-ससुर भी खाना खाकर दूसरे कमरे में सो रहे थे. इस दौरान चोटीकटवा को आधार बनाकर अपने दोनों मासूम बच्चों को बारी-बारी से कुएं में फेंक दिया तथा कैंची से अपने बाल काट लिया था. इसके बाद वह सो गयी. सात साल के बड़े बेटे ने स्कूल से आने के बाद दोनों भाइयों को न देख उन्हें खोजा था, तब बच्चों के कुएं में पड़े रहने की बात सामने आयी थी.
परिवार के अन्य सदस्यों से चल रही पूछताछ
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी मयूर पटेल ने बताया कि महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने यह भी स्वीकार किया है कि उसने मासूम बच्चों को मारने के बाद खुद ही अपनी चोटी काट ली थी. एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा : पुलिस का अनुसंधान अभी खत्म नहीं हुआ है. अन्य तमाम बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है. पति-पत्नी के रिश्ते से लेकर अन्य पहलुओं पर अनुसंधान हो रहा है. इसके लिए परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ हो रही है.
