एसपी महिला कॉलेज में लगेगा कैमरा

दुमका : हॉस्टल में छात्रा के साथ अमानवीय हरकत के मामले के बाद विवि प्रशासन की पहल पर संताल परगना महिला महाविद्यालय में सीसीटीवी लगाने के कार्य पूरे हो गये हैं. इस संदर्भ में कॉलेज प्रबंधन ने सीसीटीवी लगवाने के बाद एक रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी है. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गौरव गांगुली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:45 AM

दुमका : हॉस्टल में छात्रा के साथ अमानवीय हरकत के मामले के बाद विवि प्रशासन की पहल पर संताल परगना महिला महाविद्यालय में सीसीटीवी लगाने के कार्य पूरे हो गये हैं. इस संदर्भ में कॉलेज प्रबंधन ने सीसीटीवी लगवाने के बाद एक रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी है. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गौरव गांगुली ने बताया कि कैमरे लगाने के कार्य पूरे होने की जानकारी दी गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी परिसर में कुल 11 कैमरे लगा दिये गये हैं. कुछ और कैमरे लगवाये जाने की आवश्यकता महसूस की गयी है. छह कैमरे हॉस्टल में तथा पांच कैमरे कैंपस में लगाये गये हैं.