सीएचसी में 12 घंटे के अंदर 10 महिलाओं का हुआ प्रसव

डॉ प्रभा रानी की देखरेख में टीम ने किया बेहतर कार्य, जच्चा-बच्चा हैं स्वस्थ

By RAKESH KUMAR | October 25, 2025 11:29 PM

सरैयाहाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर बेहतर स्वास्थ्य सेवा का मिसाल कायम किया है. आज के समय में जहां कई लोग प्राइवेट अस्पतालों पर भरोसा जताते हैं, वहीं यह सरकारी स्वास्थ्य केंद्र साबित करता है कि सरकारी व्यवस्था आज भी मजबूत और विश्वसनीय है. बीती रात नौ बजे से शनिवार सुबह 9:10 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र में 10 प्रसव संपन्न हुए, जिनमें 6 बालक और 4 बालिका शिशु थे. सभी प्रसव सुरक्षित रूप से डॉ प्रभा रानी प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में हुए. इस दौरान जीएनएम शिखा और शर्मिला तथा एएनएम अर्चना कुमारी भी उपस्थित रहीं. यह घटना न केवल स्वास्थ्य केंद्र बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है. स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने अपनी कुशलता और समर्पण से सभी गर्भवती माताओं का सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया. चिकित्सकों और नर्सों ने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया. माताओं व शिशुओं को स्वस्थ रखा. उन्होंने बताया कि केंद्र में ब्लड बैंक की आवश्यकता महसूस की गयी, क्योंकि कई बार प्रसव या इसके बाद मरीजों को मजबूरन बाहरी संस्थानों में रेफर करना पड़ता है. सभी 10 माताएं और नवजात शिशु स्वस्थ हैं. फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में निगरानी में रखे गए हैं. चिकित्सकों के अनुसार उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. परिजनों की खुशी नवजात शिशुओं के परिजन अपने परिवार के नए सदस्य के आगमन के अवसर पर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की टीम की कुशलता और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया. स्वास्थ्य केंद्र में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम हमेशा तैयार रहती है. केंद्र का उद्देश्य माताओं और शिशुओं को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. सीएचसी ने घटना के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राइवेट संस्थानों के मुकाबले किसी से कम नहीं हैं और क्षेत्रीय जनता के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है