Dhanbad News : वर्ग कक्ष निर्माण कार्य में अनियमितता पर जिप सदस्य ने काम रोकवाया
Dhanbad News : वर्ग कक्ष निर्माण कार्य में अनियमितता पर जिप सदस्य ने काम रोकवाया
Dhanbad News : डीपीएलएमए प्लस टू उच्च विद्यालय नावागढ़ में निर्माणाधीन क्लासरूम में अनियमितताओं की शिकायत पर बुधवार को जिप सदस्य आशा देवी व एसएनसी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने निरीक्षण कर काम को रोक दिया. निरीक्षण दल ने पाया कि फाउंडेशन खुदाई, बंगला भट्ठा ईंट और अन्य निर्माण सामग्री में संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिप सदस्य आशा देवी व एसएनसी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे भविष्य में भवन की मजबूती पर असर पड़ेगा. निरीक्षण के दौरान बगल में बने लाइब्रेरी भवन की स्थिति भी सामने आयी, जिसमें कारण बुनियादी क्रेक आ पाया गया. छत को रिसता हुआ पाया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने बाउंड्री निर्माण व विद्यालय रिपेयरिंग को लेकर जिप सदस्य को मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन, अमित सिन्हा, विशाल श्रीवास्तव, उज्ज्वल यादव, सुरेश रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
