Murder News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या, बचाने आया छोटा भाई भी घायल
Murder News : कल शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू से मरकर हत्या कर दी. युवक को बचाने आये छोटे भाई पर भी अपराधियों ने चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर धनबाद और सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची.
Murder News: धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के रेलवे फाटक के समीप कल शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू मरकर हत्या कर दी. युवक को बचाने आये छोटे भाई पर भी अपराधियों ने चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गये. मृतक की पहचान मनईटांड़ निवासी 22 वर्षीय साहिल सूरी के रूप में हुई है. छोटा भाई विक्की गंभीर रूप से घायल है.
लूट की नीयत से अपराधियों ने किया हमला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे साहिल सूरी अपने भाई विक्की और सुल्तान के साथ पटना जाने के लिए धनबाद स्टेशन में टिकट खरीदने जा रहा था. इसी दौरान रेलवे फाटक के पास लूट की नीयत से अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को बचाने आये छोटे भाई विक्की को भी अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों भाइयों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल विक्की का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पाकर धनबाद और सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
पलामू के मेदिनीनगर में बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत
Crime News : पलामू में डिक्की से उच्चके ने उड़ाये 25 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
