Dhanbad News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर

Dhanbad News: गोविंदपुर में हुई घटना, ट्रक को ओवरटेक करने में एसयूवी ने राहगीरों को रौंदा

By OM PRAKASH RAWANI | October 19, 2025 2:19 AM

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के अमरपुर में शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे बोलेरो(जेएच 10 सीएन/2830) के धक्के से शमीम अंसारी( 32 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि घटना में उसके साथ पैदल चल रहे साथी गोवर्धन तुरी(38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक गोविंदपुर के गांव भीतर निवासी इदरीश अंसारी का पुत्र था. उसका घायल मित्र गोवर्धन अमरपुर तुरी टोला निवासी चामू तुरी का पुत्र है. मृतक शमीम के भाई अयूब अंसारी ने शुक्रवार को गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर बोलेरो चालक के खिलाफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना की है. अयूब ने आवेदन में लिखा है कि गत रात उसका भाई अपने मित्र गोवर्धन के साथ दैनिक मजदूरी कर जीटी रोड के कोलकाता लेन से पैदल अमरपुर से ऊपर बाजार मोड़ की ओर आ रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार से पीछे से आ रही बोलेरो ने बांयी ओर से ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दोनों को धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत गोविंदपुर पुलिस को दी. पेट्रोलिंग पुलिस ने दोनों को अपने वाहन से एसएनएमएमसीएच, धनबाद में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल गोवर्धन को बेहतर चिकित्सा के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया. पुलिस ने कांड संख्या 508/25, 18 अक्टूबर 2025 अंकित कर बीएनएस की धारा 281/125 (ए)/125 (बी)/ 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है. अनि शैलेंद्र कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है