Dhanbad News: बीबीएमकेयू में युवा महोत्सव 16 जनवरी से

Dhanbad News: पीके रॉय कॉलेज को मिली मेजबानी

By MANOJ KUMAR | November 27, 2025 2:54 AM

Dhanbad News: धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का इस एकेडमिक वर्ष का वार्षिक युवा महोत्सव 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि की कल्चरल कमेटी की बैठक में लिया गया. महोत्सव की मेजबानी धनबाद के पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को दी गयी है. इस तीन दिवसीय महोत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक, साहित्यिक प्रतियोगिताओं और ललित कला से जुड़े कुल 28 इवेंट आयोजित होंगे.

कल्चरल कमेटी से होंगे निर्णायक :

बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी 28 इवेंट्स के लिए निर्णायक (जज) विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराये जायेंगे. मेजबान पीके रॉय कॉलेज का दायित्व केवल इवेंट्स के संचालन और प्रतियोगिताओं के सुचारू आयोजन का होगा.

प्रायोजकों की तलाश होगी, बीसीसीएल और बैंकों से संपर्क :

युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक में प्रायोजकों पर भी चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल, विभिन्न बैंक और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों से वित्तीय सहयोग के लिए संपर्क किया जायेगा. विवि की ओर से एक टीम को प्रायोजक जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, वित्त अधिकारी डॉ डीके गिरि, डॉ नकुल प्रसाद, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, डॉ माधुरी कुमारी, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता सिंह, डॉ केएम सिंह, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती, डॉ मुकुंद रविदास और डॉ जय गोपाल मंडल शामिल थे.

युवा महोत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक, साहित्य और ललित कला के होंगे 28 इवेंट :

युवा महोत्सव में संगीत वर्ग से नौ प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी/कर्नाटक), शास्त्रीय वाद्य (ताल वाद्य), शास्त्रीय वाद्य (स्वर वाद्य), लाईट वोकल (भारतीय), वेस्टर्न गायन (एकल), भारतीय समूह गीत, वेस्टर्न समूह गीत, लोक ऑर्केस्ट्रा और वेस्टर्न वाद्य एकल शामिल हैं. नृत्य वर्ग में लोक/आदिवासी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और क्रिएटिव कोरियोग्राफी की तीन प्रतियोगिताएं होंगी. साहित्यिक प्रतियोगिताओं में जनरल क्विज, वाग्मिता (हिंदी वक्तृत्व), एलोक्यूशन (अंग्रेजी), वाद-विवाद (अंग्रेजी) और वाद-विवाद (हिंदी) शामिल हैं. थिएटर वर्ग में एकांकी नाटक, स्किट, माइम और मिमिक्री की प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं ललित कला में स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग और रंगोली की प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अतिरिक्त महोत्सव में सांस्कृतिक झांकी/सांस्कृतिक जुलूस का भी आयोजित किया जायेगा, जो कार्यक्रम का आकर्षण रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है