Dhanbad News: गोधर में ऑटो पलटने से युवक की मौत

Dhanbad News: इलाज कराने धनबाद आ रहे थे केंदुआ के विनोद साव

By OM PRAKASH RAWANI | October 23, 2025 8:59 PM

Dhanbad News: इलाज कराने धनबाद आ रहे थे केंदुआ के विनोद साव Dhanbad News: पुटकी से धनबाद की ओर जा रहा एक ऑटो गुरुवार को गोधर कुर्मीडीह ग्राउंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में केंदुआ बाजार हनुमानगढ़ी निवासी बिनोद साव (50) की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन महिलाएं बाल-बाल बच गयीं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर बिनोद साव इलाज कराने धनबाद आ रहे थे. वह केंदुआ में ऑटो (जे एच10सीवाई-1934) में सवार हुए थे. गोधर कुर्मीडीह ग्राउंड के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया. उसे बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और बिनोद साव ऑटो के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घायल बिनोद साव को इलाज के लिए धनबाद भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने ऑटो चालक कालाचंद दास को हिरासत में ले लिया. ऑटो भी जब्त कर लिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है