Dhanbad News : भौंरा के युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

Dhanbad News : भौंरा के युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 17, 2025 6:42 PM

Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा बाई क्वार्टर हनुमान मंदिर के पीछे जंगल में गुरुवार की सुबह बाई क्वार्टर 16 नंबर निवासी स्व. कृष्णा भुइयां के छोटे पुत्र शिबू भुइयां (25) ने पेड़ की डाली में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई, तो घर में कोहराम मच गया. इसके बाद घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. मृतक के बड़े भाई अर्जुन भुइयां ने पुलिस को बताया कि शिबू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पूरा परिवार हमेशा उसकी निगरानी में रहता था. लेकिन, वह सुबह 8 बजे अचानक घर से निकल गया. जब घर वालों को पता चला, तो उसकी खोजबीन में नदी की ओर गये. लेकिन कुछ पता नहीं चला, तभी करीब नौ बजे सूचना मिली कि शिबू ने जंगल में फांसी लगा ली है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पुलिस ने स्थानीय युवकों के सहयोग से पेड़ से शव को नीचे उतरवाया. उसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के बाद से मृतक की मां, भाई व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है