Dhanbad News: युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
Dhanbad News: हाउसिंग कॉलोनी में का ममला, पारिवारिक कलह की वजह से तनाव में था विशाल
Dhanbad News: हाउसिंग कॉलोनी में का ममला, पारिवारिक कलह की वजह से तनाव में था विशालDhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र की हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की देर रात 37 वर्षीय विशाल सिंह नामक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह तथा लोगों की मदद से उसे जालान अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विशाल गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करता था. वह शादीशुदा था और उसकी आठ साल की एक बेटी है.
शाम में दोस्तों के साथ की थी पार्टी
विशाल के करीबी दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह की वजह से तनाव में रहता था. गुरुवार की शाम दोस्तों के साथ उसने पार्टी की थी. उसके साथियों ने बताया कि पार्टी में उसने सभी से अच्छे से बातचीत की थी. रात में पार्टी खत्म होने के बाद घर लौटा था. घर पहुंचने के बाद उसने कीटनाशक खा लिया. देर रात तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसकी पत्नी ने उसके दोस्तों को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही लोग उसके घर पहुंचे और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस शुक्रवार सुबह हाउसिंग कॉलोनी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आयी है. लेकिन पुलिस पारिवारिक कलह समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.
बेकारबांध में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
बेकारबांध स्थित रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार को रेलकर्मी की 17 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है. उसकी मां गुड़िया देवी रेलवे में कार्यरत है. वह हमेशा की तरह शुक्रवार की सुबह ड्यूटी गयी थी. शाम में लौटने पर बेटी को कमरे में फंदे से लटका देखा. लोगों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा गया. सूचना पर धनबाद पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
