Dhanbad News: 2.24 लाख की साइबर ठगी में धनसार का युवक गिरफ्तार
Dhanbad News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने धनबाद पुलिस की मदद से पकड़ा
Dhanbad News: 2.24 लाख की साइबर ठगी के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को धनसार पुलिस के सहयोग से धनसार के रहने वाले रवि कुमार रजक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. इससे पूर्व एसएनएमएमसीएच में युवक का मेडिकल कराया गया. इस संबंध संबंध में मुजफ्फरपुर साइबर थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति ने थाना में प्राथमिकी कराते हुए 2.24 लाख रुपये की साइबर ठगी का आरोप लगाया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की. पता चला कि धनबाद के धनसार के रहने वाले रवि कुमार रजक के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ था और इसकी निकासी भी रवि के खाते से हुई थी. इसके बाद धनसार थाना पुलिस से संपर्क कर छापामारी कर रवि को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
