Dhanbad News : ऐसे गाया आपने की आंखें भर आयीं

Dhanbad News : अभिषेक की गायकी पर बोलीं रवीना टंडन

By MANOJ KUMAR | November 23, 2025 2:14 AM

Dhanbad News : उपमुख्य संवाददाता, धनबाद.

इंडियन आइडल सीजन 16 में शनिवार को सोनी टीवी पर कोयलांचल के अभिषेक कुमार ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया. अभिषेक छठे नंबर के कंटेस्टेंट थे. उन्हें मंच पर बुलाने से पहले जज श्रेया घोषाल ने उनके पिता अंजय साव को आमंत्रित कर अभिषेक को सरप्राइज कर दिया. पिता को मंच की तरफ आता देख अभिषेक आश्चर्य से देखते रह गये. फिर भाग कर पिता के चरण छूए. गले लग भावुक होते हुए कहा मुझे तो पता भी नहीं था कि पापा आ रहे हैं. बहुत दिनों से मम्मी-पापा से मिला नहीं हूं. बस वीडियो कॉल पर बातें हो जाती हैं. जज विशाल ददलानी ने अपनी सीट पर अभिषेक के पिता को बिठा कर कहा-आप मेरी जगह से अभिषेक को गाते हुए सुनें. पिता ने कहा-ज्यादा अच्छा गाया : सबसे पहले उसके पिता से परफार्मेंस के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा ज्यादा अच्छा लगा. उसके सुर सुपर से भी ऊपर थे. घर में रियाज करते सुनता था. मंच की बात ही कुछ और है. मुझे सब सपना लग रहा है. यकीन नहीं हो रहा मैं इंडियन आइडल के मंच पर बैठ कर बेटे को गाते सुन रहा हूं. बेटे की वजह से मैं मुंबई आ पाया.

नैना जो साझे ख्वाब देखते थे, नैना गाकर मचाया धमाल : अभिषेक ने ‘नैना जो साझे ख्वाब देखते थे नैना, बिछड़ के आज रो दिये हैं, यूं गाकर माहौल बना दिया. उनका गाना खत्म होने के बाद कुछ सेकेंड तक पिन डॉप साइलेंस छा गया.

जज ने दिये कमेंट :

वालीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा -आपके गाने ने रुला दिया. बहुत दर्द था. आप हमेशा खुश रहें. श्रेया घोषाल ने कहा -गाना भी ऐसा चुना, इसमें इतना दर्द है. पूरी स्टोरी आंखों से गुजर गयी. बहुत प्यार से दर्द के साथ गाया, मुझे बहुत अच्छा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है