Dhanbad News : लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर कार्यशाला सह संगोष्ठी

Dhanbad News : लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर कार्यशाला सह संगोष्ठी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 8, 2025 8:33 PM

Dhanbad News : बीएसके कॉलेज मैथन में सोमवार को लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजित की गयी. कार्यक्रम एनएसएस इकाई–1 और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र–छात्राओं तथा प्रतिभागियों को लैंगिक असमानता, महिला अधिकारों और डिजिटल युग में बढ़ती चुनौतियों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाना था. कार्यक्रम का विषय-प्रवेश हिंदी विभागाध्यक्ष नीतिशा खलखो ने किया. प्रो. सुप्रिया सोनाली डांग ने संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन द्वारा संचालित वैश्विक अभियानों, रिपोर्टों और नीतियों का हवाला दिया. कार्यशाला में डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. संध्या गुप्ता, प्रो. उज्जवल कुमार, प्रो. महावीर दास, प्रो. मनीला समद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है