DHANBAD NEWS : मजदूरों की एकता सामने सरकार को झुकना पड़ेगा : संयुक्त मोर्चा
DHANBAD NEWS : नौ जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाने के लेकर लखीमाता कोलियरी में संयुक्त मोर्चा की सभा
DHANBAD NEWS : नौ जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाने के लेकर बुधवार को लखीमाता कोलियरी में संयुक्त मोर्चा की सभा हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सभी कोलियरियों को निजी हाथों में देती जा रही है. वहीं मजदूरों के श्रम कानून में बदलाव कर उनके हक व अधिकार से वंचित रखना चाहती है. कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाह रही है, जिसके खिलाफ नौ जुलाई की घोषित आम हड़ताल को एकजुटता का परिचय देते हुए सफल बनायें, ताकि केंद्र सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार को विवश हो. यह मजदूरों की चट्टानी एकता से ही संभव है. सभा में कार्तिक दत्ता, गणेश धर, कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, संजय पालित, मधु गुरु, शशिनाथ तिवारी, विपिन मंडल, शशि भूषण तिवारी, जयदेव पात्रा, मुख्तार अंसारी, अर्जन भुईयां, सत्येंद्र कुमार, अजय कुमारी सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
