Dhanbad News : नियोजन को ले महिलाओं ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक को घेरा
Dhanbad News : नियोजन को ले महिलाओं ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक को घेरा
Dhanbad News : नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को कनकनी चार नंबर की महिलाओं ने राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक आदित्य सिंह का घेराव किया. महिलाओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग द्वारा उड़ाए जा रहे धूलकण वे लोग खा रहे हैं और नियोजन दूसरों को दिया जा रहा है. आउटसोर्सिंग के कुछ लोग नियोजन के लिए 40-40 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. कंपनी प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. बताया जाता है कि दिन करीब 12 बजे करीब एक दर्जन की संख्या में महिलाएं कनकनी कोलियरी अंतर्गत संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में पहुंची और कैंप में उपस्थित प्रबंधक आदित्य सिंह को घेर लिया. इस पर आदित्य सिंह ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए पानी छिड़काव किया जाता है. जैसे ही कंपनी का काम बढ़ेगा, बचे हुए स्थानीय लोगों को नियोजन दिया जायेगा. घेराव करने वालों में राधिका देवी, तेतरी देवी, चंपा देवी, गुड़िया देवी, प्रमिला देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी, संजू देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
