Dhanbad News: गोविंदपुर ऊपर बाजार में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
जीटी रोड पर कोलकाता लेन में ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी. इस घटना में स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं उसका पति बाल-बाल बच गया. महिला गया (बिहार) के एक सरकारी अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी.
गोविंदपुर ऊपर बाजार में जीटी रोड पर मंगलवार को हुई दुर्घटना में संगीता कुमारी (56 वर्ष) की मौत हो गयी. वह बिहार के गया स्थित सरकारी अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं. उनका परिवार सरायढेला थाना अंतर्गत सुगियाडीह में रहता है.
पति के साथ पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत बिसवाडीह जा रही थी महिला
मंगलवार की सुबह वह पति सुनील कुमार सिंह के साथ स्कूटी (जेएच10सीए 2550) पर उनके घर पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत मोहलीडीह ग्राम पंचायत के बिसवाडीह गांव जा रही थी. इस दौरान गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास जीटी रोड के कोलकाता लेन में पीछे से एक बारह चक्का ट्रक ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इससे दोनों गिर गये. सड़क किनारे गिरने से पति को चोट नहीं आयी, जबकि पत्नी संगीता कुमार का सिर ट्रक के चक्के से कुचल गया. इसके बाद घटनास्थल के पास रहने वाले वीरेंद्र रजक व अन्य ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस गंभीर रूप से घायल संगीता कुमारी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर सुगियाडीह और विसवाडीह गांव के अनेक लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे. गोविंदपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि सुनील सिंह हाइवा संचालक हैं और बालू का कारोबार करते हैं.
लोगों ने सड़क जाम को बताया घटना का कारण
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस घटना का कारण सड़क जाम था. यदि जीटी रोड पर जाम नहीं लगता तो यह घटना नहीं घटती. लोगों ने बताया कि सड़क जाम के कारण उक्त महिला पैदल सड़क पार कर दूसरी ओर पति की वापसी का इंतजार कर रही थी. जाम से निकलकर पति के वहां पहुंचने के बाद वह स्कूटी पर बैठ गयी. स्कूटी आगे बढ़ती, इस बीच उक्त ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. लोगों ने यह भी बताया कि एलिवेटेड निर्माण कंपनी ने जीटी रोड किनारे के डिवाइडर को तो हटा दिया है पर स्थान को सड़क के बराबर समतल नहीं किया. यहां उबड़-खाबड़ सड़क है. इससे दोपहिया वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
