Dhanbad News: प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को करायी जायेगी बोर्ड की तैयारी
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में होने वाली है. इस साल विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन हो इसके लिए जिले में तैयारी शुरू हो गयी है.
धनबाद.
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में होने वाली है. इस साल विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन हो इसके लिए जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें प्रोजेक्ट रेल के परिणाम के आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी. हर माह प्रोजेक्ट रेल के परिणाम का आकलन किया जा रहा है. इसमें उन बच्चों का चयन किया जायजा, जिनका परिणाम अच्छा नहीं है. वहीं शिक्षक मॉडल पेपर तैयार करेंगे, जिसे बच्चों को पढ़ाया जायेगा, ताकि उनके परिणाम बेहतर हो सकें. जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनके लिए ऑनलाइन क्लास की तैयारी चल रही है.कम अंक लाने वाले बच्चों की सूची हो रही तैयार
जिले में प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा में संतोषजनक अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है. शिक्षकों को इन छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देना होगा. शिक्षकों द्वारा चयनित प्रश्नों का अभ्यास कराया जायेगा.तीन माह में करानी है तैयारी
गत पांच या 10 साल की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का अध्ययन शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. इसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के आधार पर प्रश्नों को तैयार करना है. इसका अभ्यास छात्र-छात्राओं को कराने की तैयारी है. परीक्षा में तीन माह का समय है, इस दौरान तैयारी पूरी करानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
