Dhanbad News: 20 दिनों से जलापूर्ति ठप, लोगों ने किया चक्का जाम
Dhanbad News: न्यू आकाशकिनारी कोलियरी का मामला, 15 हजार की आबादी प्रभावित
Dhanbad News: न्यू आकाशकिनारी कोलियरी का मामला, 15 हजार की आबादी प्रभावितDhanbad News: बीसीसीएल न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के भटमुड़ना में लगा सबमर्सिबल पंप खराब होने से 20 दिनों इलाके में जलापूर्ति बाधित है. इससे करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित है. पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने रविवार को करीब एक घंटे तक कोलियरी का चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलने पर गोविंदपुर जीएम पीयूष किशोर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. जीएम ने कहा कि जोगीडीह से स्विच मंगवाया जा रहा है. साथ ही, हदहदिया से पाइप जोड़कर बुधवार तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और काम चालू हुआ. इस संबंध में बहियारडीह पंचायत की मुखिया गिरिजा देवी ने कहा कि बार बार शिकायत के बाद भी पंप की मरम्मत नहीं की जा रही है. इससे आक्रोशित लोगों ने कोलियरी का चक्का जाम किया. आंदोलन में रघुनाथ हजारी, हिमांशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमर यादव, अमोद सिंह, सुभाष रजवार, जितेंद्र पांडे, शशि रजवार, राम बल्लभ, श्याम दसौंधी, मिथिलेश रवानी, मुन्ना रवानी, आदित्य दसौंधी, अनूप दसौंधी, संतोष पांडे, आजाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
