Dhanbad News: गोविंदपुर बाजार में 15 दिनों से जलापूर्ति ठप, लोगों ने कार्यालय घेरा

Dhanbad News: शनिवार तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर जीटी रोड जाम करने की चेतावनी

By OM PRAKASH RAWANI | October 24, 2025 12:16 AM

Dhanbad News: शनिवार तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर जीटी रोड जाम करने की चेतावनी Dhanbad News: गोविंदपुर बाजार इलाके में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति ठप रहने के खिलाफ आक्रोशित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय का घेराव किया और कार्यपालक अभियंता का पुतला जलाया. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि महापर्व छठ के पूर्व शनिवार तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो रविवार को जीटी रोड जाम किया जायेगा. आंदोलन का नेतृत्व कर रही गोविंदपुर पश्चिम की मुखिया ममता देवी, पूर्वी की मुखिया झूमा मुखर्जी, पंसस मीरा देवी व उप मुखिया ने कहा कि जलापूर्ति को लेकर कई बार कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता से बात की गयी पर सिर्फ आश्वासन ही मिला. छठ पर्व निकट है. ऐसे में पर्याप्त जलापूर्ति हो. बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परिसर गोविंदपुर के बीच जगह-जगह लीकेज है, इससे पानी व्यर्थ बह रहा है. वहीं मैथन जलापूर्ति योजना का पानी नेरो मोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर पाइप लगाकर बेचा जा रहा है, पर विभाग चुप है. ऊपर बाजार में कई स्थानों पर अवैध कनेक्शन कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत यादव ने सहायक एवं कार्यपालक अभियंता से बात की. इस पर कार्यपालक अभियंता ने शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है. आंदोलन में नागरिक समिति के संयुक्त सचिव अनूप साव, जयप्रकाश मिश्र, जितेश जायसवाल, जहीर अंसारी, वीरेंद्र रजक, जयजीत मुखर्जी, शत्रुघ्न साव, भरत जायसवाल, प्रभु विश्वकर्मा, वासुदेव बर्मन, विनोद बर्मन, संजय भगत, रीता साव, बबीता देवी, नीलम देवी, माधुरी देवी, राखी देवी, राधा देवी, शैबू निशा , दिलीप साव, कुणाल शर्मा, अनिकेत कुमार, श्याम विश्वकर्मा, मो अखलाक, शंकी विश्वकर्मा, संदीप बर्मन, इंद्रदेव विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है