धनबाद : एक तरफ पानी की बर्बादी, दूसरी ओर प्यासी है आबादी

जमाडा की पाइप लाइन के जगह-जगह फटे होने के कारण पानी जलागार तक नहीं पहुंच रहा है. जनता के हिस्से का पानी बेकार बह जा रहा है. इसके कारण लोगों को आंशिक जलापूर्ति हो रही है.

By Prabhat Khabar | June 3, 2023 9:00 AM

Dhanbad News: झरिया व पुटकी इलाके में जामाडोबा जलसंयंत्र से पानी आता है. उसी पानी से लगभग 10 लाख की आबादी की प्यास बुझती है, लेकिन विभिन्न समस्या झेल रहे जमाडा की पाइप लाइन के जगह-जगह फटे होने के कारण पानी जलागार तक नहीं पहुंच रहा है. जनता के हिस्से का पानी बेकार बह जा रहा है. इसके कारण लोगों को आंशिक जलापूर्ति हो रही है. भीषण गर्मी में जमाडा जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से झरिया जाने वाले 30 इंच पाइप लाइन पांच जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है.

शुक्रवार को फूसबंगला के नागरिकों की एक टीम ने निरीक्षण कर बताया कि अधिकारी इसकी मरम्मत करे.मरम्मत नहीं होने से जीतपुर जोड़िया के पास से हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. टीम में जयंतो त्रिवेदी, शशिकांत पांडेय ,शुभाशीष राय, अब्दुल अजीज, असगर अंसारी आदि थे. कहा ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में टीएमआरपी सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कार्य पूरा कर झरिया जलमीनार को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से किया जायेगा.

पेयजल के लिए बस्ताकोला कार्यालय में नारेबाजी

बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने शुक्रवार को कार्यालय में पेयजल, गंदगी व अन्य समस्याओं के विरोध में करीब तीन घंटे काम बंद कर गेट के समीप जाकर नारेबाजी की. नेतृत्व कर रहे जमसं नेता अक्षय लाल यादव ने कहा कि बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में करीब डेढ़ सौ महिला पुरुष कर्मी व अधिकारी कार्य करते हैं. यहां इस भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए बस्ताकोला एपीएम नागेंद्र यादव, प्रबंधक प्रशासनिक देवाशीष बाग, एरिया सिविल इंजीनियर ऋषिकेश कदम ने वार्ता की. उसमें तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर अभिषेक परमार, संजय बाउरी, सुनील सिंह, ओम प्रकाश सिन्हा, रवि शेखर, अभिराज शर्मा, राकेश कुमार, वीकलीस बानो आदि थे.

Also Read: एयरपोर्ट जैसा होगा धनबाद रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान तैयार

जलसंकट के खिलाफ सिंगड़ा में हाड़ी फोड़ो आंदोलन

जलसंकट झेल रहे सिंगड़ा बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को सिंगड़ा पंचायत सचिवालय के समीप प्रदीप महतो के नेतृत्व में हाड़ी फोड़ो आंदोलन किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदीप महतो ने कहा कि हाड़ी फोड़ कर पंचायत प्रतिनिधियों को जगाया जा रहा है. दो नदियों का पानी की पाइप सिंगड़ा में बिछायी गयी है, फिर भी पांच प्रतिशत लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम में शिमला पंचायत के मुखिया सूर्यकांत महतो, उपमुखिया कृष्णा रजक, आमली देवी, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, रेखा देवी, मीना देवी, कलावती देवी, कल्याणी देवी, गुड़िया देवी, भानु देवी व वार्ड सदस्यों के साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर कार्यक्रम का समापन किया.

Next Article

Exit mobile version