Dhanbad News: रेलवे टिकट कालाबाजारी में दो गिरफ्तार
Dhanbad News: धनबाद सीआइबी व कोडरमा आरपीएफ ने दोनों को पकड़ा
Dhanbad News: धनबाद सीआइबी व कोडरमा आरपीएफ ने दोनों को पकड़ा
Dhanbad News: रेलवे टिकट के अवैध कारोबार में सीआइबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में पहाड़पुर बस्ती, पासवान टोला फतेहपुर निवासी रोहित कुमार पासवान व प्रमोद कुमार शामिल हैं. दोनों को टीम ने पहाड़पुर आरक्षण काउंटर से गिरफ्तार किया. प्रक्रिया पूरी कर दोनों को धनबाद आरपीएफ के हवाले कर दिया. सीआइबी धनबाद और आरपीएफ कोडरमा कैंपिंग द्वारा पहाड़पुर स्टेशन के आरक्षण काउंटर से दोनों को पकड़ा गया.दो टिकट सहित कई खाली फॉर्म जब्त
रोहित कुमार पासवान के पास से एक टिकट (पीएनआर 6363917239) गाड़ी संख्या 12863 (हावड़ा-बेंगलुरू) एक्सप्रेस, मूल्य 7560 रुपये तथा एक भरा हुआ तथा एक खाली आरक्षण मांग पत्र बरामद किया गया. प्रमोद कुमार के पास एक मोबाइल, जिसमें पूर्व की यात्रा का एक तत्काल टिकट (पीएनआर 6255119461) मूल्य 3720 रुपये तथा एक भरा हुआ तथा दो खाली आरक्षण फॉर्म मिले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि एक-दूसरे को रेल टिकट कटवाने में सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को आरक्षण काउंटर पहाड़पुर से टिकट कटवा कर बेचते थे. इसके बदले दोनों को मजदूरी के रूप में 400 से 500 रुपये मिलते थे. रेलवे टिकट के अवैध कारोबार में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में की गयी है. जांच का जिम्मा सउनि धर्मेंद्र कुमार दुबे को सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
