Dhanbad News: डिजाइन एप्रूवल के बाद भी गया पुल नये अंडरपास का निर्माण कार्य तेज नहीं
गया पुल नये अंडरपास को लेकर गोदाम का क्लियरेंस, फॉरेस्ट-बिजली व जलापूर्ति शिफ्टिंग का नहीं मिला एनओसी.
गया पुल पर प्रस्तावित नये अंडरपास की डिजाइन स्वीकृत हो चुकी है. इसके बाद भी विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने से कार्य की प्रगति बाधित हो रही है. भूमि व यूटिलिटी शिफ्टिंग से जुड़े मामलों में अब भी अड़चन है. रेलवे ने निर्माण एजेंसी शीला कंस्ट्रक्शन को गोदाम तोड़ने की अनुमति दे दी है, जिससे एक बड़ी बाधा दूर हुई है. वहीं बिजली विभाग, फॉरेस्ट विभाग और जलापूर्ति शाखा से एनओसी नहीं मिलने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. बिजली विभाग के तहत क्षेत्र में मौजूद पोल व ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट किये जाने हैं. वहीं अंडरपास के पास स्थित चार पेड़ों को हटाने के लिए फॉरेस्ट विभाग से अनुमति का इंतजार है. जलापूर्ति पाइप लाइन की शिफ्टिंग को लेकर भी अब तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है.
यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए चार मीटर का अलग से बनेगा अंडरपास
विभागीय जानकारी के अनुसार, मौजूदा अंडरपास से चार मीटर की जगह छोड़कर नया अंडरपास बनाया जाएगा. यह लगभग 11.70 मीटर चौड़ा होगा. छोड़ी गयी चार मीटर भूमि में बिजली, जलापूर्ति समेत अन्य यूटिलिटी सेवाओं की शिफ्टिंग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
