Dhanbad News: ट्रेनों में सीट मिलना हुआ मुश्किल, माघ पूर्णिमा को लेकर मारामारी

Dhanbad News: धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग

By OM PRAKASH RAWANI | January 13, 2026 2:00 AM

Dhanbad News: मकर संक्रांति पर गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम (प्रयागराज), सागर तट (गंगासागर) में पवित्र स्नान और दान का अत्यधिक महत्व है. यही कारण है कि कोयलांचल से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज, हरिद्वार, विंध्यांचल, ऋषिकेश जाते हैं. किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है. सोमवार की रात भी ट्रेनों में भीड़ देखी गयी. प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों में नोरूम की स्थिति है. वहीं जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. धनबाद होकर हरिद्वार जाने वाली दून एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक में लंबी वेटिंग है. स्नान के लिए पहले से लोग प्लान कर टिकट बुकिंग करा चुके हैं. इधर, अचानक प्लान बनाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

माघ पूर्णिमा में प्रयागराज जाना होगा मुश्किल

माघ पूर्णिमा की तैयारी प्रयागराज में चल रही है. कई ट्रेनों का ठहराव बदला गया है. लेकिन प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनें में सीट फुल हो चुकी है. जिन ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज में होगा उसमें सीट मिलना मुश्किल है. लोग अभी से ही इसके लिए विकल्प तलाश रहे हैं. कारण है कि सभी ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक में वेटिंग है. धनबाद स्टेशन होकर 30 और 31 जनवरी को जाने वाली ट्रेन में सबसे अधिक मारामारी है. एक फरवरी को माघ पूर्णिमा है. इस दिन सबसे अधिक भीड़ होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है