Dhanbad News: ट्रेन की चपेट में आने से वासेपुर की युवती की मौत

Dhanbad News: पिता ने पहुंच कर शव की पहचान

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 12:53 AM

Dhanbad News: पिता ने पहुंच कर शव की पहचान

Dhanbad News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ के पास गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने वासेपुर की युवती शबाना परवीन (30) की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि युवती जमीन पर औंधे मुंह पड़ी थी. उसकी मौत हो चुकी थी. कई लोगों से पूछताछ के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पायी. करीब एक घंटे के बाद एक व्यक्ति ढूंढ़ते हुए पहुंचा और उसने मृतका की पहचान की. वासेपुर नूरी रोड निवासी मो वसीम ने बताया कि मृतका उसकी बेटी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

जहर खाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या

सरायढेला थाना क्षेत्र के नारायणपुर पिपराबेड़ा निवासी आशीष मोदक ने गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आशीष की पत्नी नारायणी देवी ने सरायढेला थाना को अपना बयान दर्ज कराया. नारायणी देवी ने बताया कि वह मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने तेलीपाड़ा गयी थी. शाम में लौटने पर देखा कि पति आशीष खटिया पर लेटे हुए हैं और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है. बगल में शीशी पड़ी थी. तत्काल उन्हें एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है