मोहरीबांध में कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ वांटेड पकड़ाया, दो फरार

कई कांडों का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. दो हुए फरार

By Prabhat Khabar | April 9, 2024 7:50 PM

अपराध की योजना बनाने के दौरान ही पकड़ा गया, कई मामले में जा चुका है जेल.

घनुडीह.

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध के समीप तिसरा व घनुडीह पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सोमवार की रात एक कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. मंगलवार को सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत व जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी ने तिसरा थाना में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. एसडीपीओ श्री राउत ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहरीबांध के पास कुछ अपराधकर्मी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उसके बाद टीम का गठन किया गया. तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार व घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान मोहरीबांध निवासी अपराधी अनिल चौहान उर्फ कारू चौहान कट्टा के साथ पकड़ा गया. जबकि दो अन्य लोग भाग निकले. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसके पूर्व भी अनिल चौहान जेल जा चुका है. वह चोरी एवं कई अन्य मामले में अभियुक्त है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. वह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. तिसरा थाना में कांड संख्या 22/2024 धारा 25 (1-,बी)ए,/26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ श्री राउत ने बताया कि झरिया, जोड़ापोखर व तिसरा से अब तक तीन लोग हथियार के साथ गिरफ्तार किये जा चुके हैं. प्रेसवार्ता में अखिलेश सिंह, लालेंद्र कुमार सिंह, चूमना उरांव आदि थे. अनिल पर तिसरा थाना में चोरी व आर्म्स एक्ट के अलग-अलग तीन मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version