Dhanbad News: ग्रामीणों ने किया हैवी ब्लास्टिंग का विरोध, बंद कराया वीटी पंप
Dhanbad News: पंप बंद कराने से लखीमाता खदान से पानी निकासी बाधित
Dhanbad News: इसीएल लखीमाता कोलियरी भूमिगत खदान में हैवी ब्लास्टिंग से माड़मा गांव के घरों में दरार पड़ने से नाराज ग्रामीणों ने लखीमाता वीटी पंप के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने वीटी पंप बंद करा दिया. ग्रामीण क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इधर, वीटी पंप बंद होने से लक्खीमाता कोलियरी खदान से पानी निकासी बाधित है. ग्रामीणों का कहना है कि खदान में हैवी ब्लास्टिंग से उनके घरों में कंपन हो रहा है. कई घरों में दरार पड़ गयी है. कई बार प्रबंधन से वार्ता के बाद भी प्रबंधन इस दिशा में गंभीर नहीं है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, वीटी पंप बंद रहेगा.
ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का किया जायेगा निदान : प्रबंधक
इस संबंध में लखीमाता कोलियरी के प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी का कहना है कि कोलियरी में हैवी ब्लास्टिंग नहीं करायी जा रही है. ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
