Dhanbad News: ग्रामीणों ने बिजली के लिए मधुबन डीजी में किया प्रदर्शन
Dhanbad News: ग्रामीणों ने बिजली के लिए मधुबन डीजी में किया प्रदर्शन
Dhanbad News: मधुबन बस्ती सहित अन्य इलाकों के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को मधुबन डीजी सब-स्टेशन के मुख्य द्वार पर प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रबंधन ने ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया, जबकि प्रबंधन ने दो दिन में ही ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया था. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी होने से मधुबन बस्ती सहित एक दर्जन गावों में अंधेरा पसरा हुआ है. उसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो रही है. जल्द ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा, तो ग्रामीण बरोरा क्षेत्र का चक्का जाम करेंगे. सनद रहे कि 24 फरवरी की रात को चोरों ने बंद पड़ी मधुबन कोलियरी खदान के समीप पावर हाउस रूम का ताला तोड़कर एक हजार केबी का ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी कर ली थी. इससे क्षेत्र की मधुबन बस्ती सहित दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है. मौके पर डेगलाल महतो, गोपाल महतो, कुलदीप प्रसाद महतो, रामप्रसाद रविदास, राजकुमार महतो, राजू महतो, सुजीत महतो, काली दसौंधी, भवानी ठाकुर, मोहन दसौंधी, राजा घोष, मुकेश महतो, देबू महतो, धर्मचंद्र महतो, पप्पू कोचर, मनोज महतो,जगदीश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
