Dhanbad News: सेंद्रा तीन नंबर के ग्रामीणों ने किया ओबी कटिंग का विरोध

Dhanbad News: कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर शांत हुए लोग

By OM PRAKASH RAWANI | January 14, 2026 2:03 AM

Dhanbad News: सेंद्रा तीन नंबर के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह में सोहरा भुइयां के घर के पास ओबी कटिंग का विरोध किया. आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला खनन के लिए ओबी हटाने के लिए मशीन लगायी गयी थी, जिसका लोगों ने पहुंच कर विरोध किया. इसके बाद ग्रामीणों ने कनकनी कोलियरी कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया. ओबी हटाने के लिए लगायी गयी मशीन हटाने के बाद लोग शांत हुए.

मिट्टी काटने से गिर सकता है पोल व तार

ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी कटिंग से सोहरा भुइयां के घर के पास 6.6 केवीए का पोल व तार कभी भी गिर सकता है. प्रबंधन द्वारा पोल को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दिन के करीब 10 बजे ओबी हटाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के लोग मशीन लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो विरोध शुरू कर दिया. कोलियरी प्रबंधन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब तक सभी को पुनर्वास नहीं दिया जायेगा, तब तक ओबी कटिंग नहीं की जायेगी. ग्रामीणों का कहना है कि जब वे लोग वहां से जाने को तैयार हैं. प्रबंधन पुनर्वास की व्यवस्था करे. विदित हो कि भू-धंसान के कारण सोहरा भुइयां व बिरु भुइयां का शौचालय जमींदोज हो चुका है. वहां लोग दहशत में रह रहे हैं. कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार, सेफ्टी ऑफिसर नीतीश कुमार, अभियंता दीपक बरेट ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है