Dhanbad News: मकर संक्रांति पर पुलिस अलर्ट, नदी-तालाब किनारे रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
धनबाद पुलिस ने नागरिकों से की विशेष सतर्कता बरतने की अपील, स्थानीय गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया
मकर संक्रांति के अवसर पर नदी-तालाब व अन्य जलस्रोतों में स्नान की परंपरा को देखते हुए धनबाद पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि स्नान करते समय पूरी सतर्कता बरतें और सुरक्षा नियमों का विशेष रूप से पालन करें. एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को कहा कि जिले के विभिन्न संवेदनशील घाटों, तालाबों, नदियों एवं डैम क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए इन सभी चिह्नित स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे लगातार निगरानी रखें और भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. धनबाद पुलिस ने विशेष रूप से गहरे पानी में जाने से बचने, नशे की हालत में स्नान न करने तथा बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष निगरानी रखने की अपील की है. इसके अलावा, जिले के स्थानीय गोताखोरों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके. पुलिस ने आम लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि वे प्रशासन द्वारा लगाये गये बैरिकेड्स, चेतावनी संकेतों और निर्देशों का पालन करें. किसी भी संदिग्ध या आपात स्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 पर देने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
