Dhanbad news: सतर्कता सिर्फ नीति नहीं, कार्यसंस्कृति का मूल अंग : सीएमडी

बीसीसीएल में 18 अगस्त से 17 नवंबर तक आयोजित त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 का समापन गुरुवार को कोयला भवन, धनबाद में सतर्कता सम्मान समारोह के साथ हो गया. अध्यक्षता बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की.

By ASHOK KUMAR | November 20, 2025 1:59 AM

सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि बीसीसीएल जैसी विशाल और बहुआयामी संस्था में सतर्कता, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा हर स्तर पर आवश्यक है. सतर्कता अभियानों से मिलने वाले संदेश तभी सार्थक बनते हैं जब हम उन्हें अपने दैनिक कार्य-व्यवहार में आत्मसात करते है. हर अधिकारी-कर्मी को सत्यनिष्ठा को अपने काम का अनिवार्य अंग बनाना होगा. निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना निलाद्री रॉय ने कहा कि संस्थागत मजबूती और सतत् विकास के लिए नैतिकता आधारित कार्यसंस्कृति को व्यवहार में लाना अनिवार्य है. मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने कहा कि सतर्कता का अर्थ केवल भ्रष्टाचार निवारण तक सीमित नहीं, बल्कि यह आत्म-संयम, अनुशासन और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है. मौके पर निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैय्या, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्येंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष समेत कोयला भवन के विभिन्न महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

लौहपुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण

समारोह की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद सतर्कता अभियान के दौरान बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर आधारित वीडियो प्रदर्शित किया गया.

बेस्ट परफॉर्मिंग एरिया श्रेणी में ब्लॉक-टू एरिया प्रथम

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट परफॉर्मिंग एरिया श्रेणी में ब्लॉक-टू एरिया को प्रथम, वाशरी डिवीजन द्वितीय तथा कतरास एरिया को तृतीय स्थान मिला. विशेष प्रयास श्रेणी में महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष, विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) नीलांजना चक्रवर्ती व कर्मचारी दिगंबर को सम्मानित किया गया. जबकि निबंध, क्विज़, ड्राइंग सहित कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं में बीसीसीएल अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजनों तथा डीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किये गये. सतर्कता विभाग से जुड़े 16 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम के समापन पर सीवीओ अमन राज ने सीएमडी श्री अग्रवाल और निदेशक श्री रॉय को स्मृति चिह्न भेंट किये. मंच संचालन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) शादाब अहमद, धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्येंद्र कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है