Dhanbad News : गणेश चतुर्थी 27 को, श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजे जायेंगे विघ्नहर्ता
तैयारी जोरों पर, कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, तो कहीं आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है. इसके भव्य आयोजन को लेकर कोयलांचल में तैयारी जोरों पर है. इस अवसर पर पूजा कमेटियों की ओर से कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं प्रतियोगिताओं का आयाेजन किया जायेगा. पर्व को लेकर कोयला नगर दुर्गा मंदिर में मंदिर सेविका ग्रुप की ओर से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे. यहां दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव अरुण प्रकाश पांडेय के मार्गदर्शन में पूजा होगी. 27 अगस्त को सुबह 10 बजे पूजा शुरू होगी. 11 बजे पुष्पांजलि और हवन, पूर्णाहुति के बाद कोयला नगर के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. दोपहर को चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. शाम को आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 28 अगस्त को सुबह पूजा-अर्चना व आरती होगी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 29 अगस्त को पूजा-अर्चना के बाद गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. मंदिर के पुजारी धर्मदास गोस्वामी व सुरजीत राय पूरा करायेंगे.
तेलीपाड़ा में लगेगा भव्य मेला :
तेलीपाड़ा में पांच दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन होगा. इस दौरान भव्य मेला लगाया जायेगा और भगवान गणपति को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा. 30 अगस्त को हेमंत दुबे नाइट का आयोजन होगा. 31 अगस्त को प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. पूजा को लेकर गठित कमेटी में अध्यक्ष मनोज महतो, उपाध्यक्ष भागी महतो, सचिव अष्टम सिंह, सहसचिव उमेश साव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार साहू व जितेंद्र कुमार, करण साव, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश साव, शंकर साव, श्याम टुडू, संतोष साव, संदीप दे, मुन्ना साव, किशोर प्रधान, अप्पू साव, मानत सिंह, मोहित दे, प्रतीक महतो, राहुल गुप्ता लगे हुए हैं.मनईटांड़ में लगेगा 151 किलो लड्डू का भोग :
मनईटांड़ श्रीश्री गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में हरि मंदिर परिसर में गणपति उत्सव का आयाेजन होगा. यहां भगवान गणेश को 151केजी लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि 27 अगस्त की सुबह 10 बजे पुजारी प्रवीण मिश्रा पूजा करायेंगे. शाम को आरती व प्रसाद वितरण होगा. 28 की शाम को श्याम भजन, तीसरे दिन सुबह पूजन व महाप्रसाद वितरण तथा 30 अगस्त की दोपहर दो बजे प्रतिमा विसर्जन होगा. यहां आकर्षक पंडाल बनाया जायेगा. आयोजन को लेकर अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, ब्रजेश सिंह, सचिव सप्पू महतो, पूजा इंचार्ज विकेश भगत, शुभम साव सोनू, सिंह, दीपक प्रमाणिक, कुंदन कुमार, रंजीत रवानी आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
