धनबाद के मैथन में आदिवासी किशोरी से गैंग रेप कर बनाया VIDEO, तीन नाबालिग समेत 15 हिरासत में

Jharkhand Crime News|पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि कई लोगों ने बहला- फुसलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान वीडियो भी बना लिया. घटना के बाद गांव में कई दिनों तक समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को तंग करने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 4:55 AM

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले के मैथन ओपी क्षेत्र की 16 वर्षीया एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. तीनों आरोपी उसी गांव के रहनेवाले हैं और नाबालिग हैं. मैथन पुलिस तीनों नाबालिग समेत 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना 26 जनवरी की है.

  • 26 जनवरी की है घटना गांव में पंचायती कर सुलह का चल रहा था प्रयास

  • वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे पीड़िता को तंग

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि कई लोगों ने बहला- फुसलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान वीडियो भी बना लिया. घटना के बाद गांव में कई दिनों तक समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को तंग करने लगे. इसके बाद लड़की ने मैथन ओपी जाकर पुलिस से शिकायत की.

Also Read: झारखंड: शादी समारोह से घर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, दो घंटे के अंदर सभी 5 आरोपी अरेस्ट

एसडीपीओ ने गठित की थी टीम : मामले की जांच के लिए निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार ने एक टीम का गठन किया था. इसमें चिरकुंडा इंस्पेक्टर, मैथन ओपी प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. जांच में घटना में तीन किशोरों की संलिप्तता सामने आयी. एसडीपीओ श्री खरवार ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. तीनों आरोपितों को जेल भेजा जायेगा.

Also Read: Jharkhand: 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी, पैसे का दिया प्रलोभन, FIR दर्ज, दो अरेस्ट

ग्रामीण पहुंचे ओपी निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग इस मामले में मैथन पुलिस द्वारा तीन नाबालिग समेत 15 लोगों को हिरासत में लेने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मैथन ओपी पहुंचे और निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की. घटना को लेकर रविवार को मैथन ओपी में गहमागहमी बनी रही. इधर, लड़की ने पुलिस को दिये फर्दबयान में कहा है कि तीन से ज्यादा लड़कों ने उसके साथ दुराचार किया था. घटना के चलते गांव में तनाव बना हुआ है. सुरक्षा को लेकर मैथन के अलावा निरसा, चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी पुलिस कैंप कर रही है.

Next Article

Exit mobile version