Dhanbad News: एनएनएमएमसीएच में एंटी रेबिज वैक्सीन की किल्लत, मरीज परेशान
Dhanbad News: शनिवार को दो दर्जन से अधिक मरीज लौटे
Dhanbad News: एनएनएमएमसीएच में पिछले कई दिनों से एंटी रेबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुत्ता, बिल्ली या अन्य जानवरों के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिली.
महाराष्ट्र से मंगवायी जा रही वैक्सीन
अस्पताल सूत्रों के अनुसार एंटी रेबिज वैक्सीन की आपूर्ति में देरी के कारण स्टॉक खत्म हो गया है और महाराष्ट्र से वैक्सीन मंगायी जा रही है. वहां वैक्सीन डिस्पैच हो चुकी है और जल्द धनबाद पहुंचेगी.
मरीज बाहर से ला रहे हैं दवा :
अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने के कारण डॉक्टर मरीजों को बाहर से मंगवा कर उसे दे रहे हैं. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. क्योंकि निजी मेडिकल स्टोर पर वैक्सीन की कीमत काफी अधिक है. मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि सरकारी अस्पताल का मुख्य उद्देश्य सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना होता है, लेकिन वैक्सीन जैसी आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं होना व्यवस्था की कमजोरी को दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
