Dhanbad News: धनबाद पुलिस कंट्रोल रूम होगा हाईटेक, एसएसपी ने किया निरीक्षण

Dhanbad News: कोर्ट मोड़ स्थित कंट्रोल रूम का हो रहा जीर्णोद्धार, डायल 112 और सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग का होगा केंद्रीकृत संचालन

By OM PRAKASH RAWANI | January 11, 2026 1:17 AM

Dhanbad News: कोर्ट मोड़ स्थित कंट्रोल रूम का हो रहा जीर्णोद्धार, डायल 112 और सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग का होगा केंद्रीकृत संचालन

Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर कोर्ट मोड़ स्थित जिला पुलिस कंट्रोल रूम को आधुनिक, सुव्यवस्थित एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है. इसी क्रम में कंट्रोल रूम परिसर में पूर्व से संचालित मतदाता सहायता केंद्र एवं प्रज्ञा केंद्र को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि कंट्रोल रूम के विकास कार्य में किसी कोई बाधा नहीं हो. पूरे परिसर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

सुविधाओं की होगी बढ़ोतरी

नये सिरे से तैयार हो रहे जिला कंट्रोल रूम को अत्यधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. पांच कमरे वाले कंट्रोल रूम में सीसीआर डीएसपी का अलग चेंबर होगा. साथ ही, जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी एवं मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से होगी. इसके अलावा डायल 112 आपात सेवा एवं सिटी हॉकस पेट्रोलिंग का संचालन और नियंत्रण भी यहीं से किया जायेगा. कंट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति और उच्च गति इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. एसएसपी के निरीक्षण के दौरान सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार, सर्जेंट मेजर अवधेश कुमार, सर्जेंट अर्जुन महथा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है