Dhanbad News: बोर्ड टॉपर को भारत भ्रमण करायेगा जिला प्रशासन, टॉप 30 करेंगे राज्य दर्शन

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में समारोह आयोजित कर प्री-बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.

By ASHOK KUMAR | January 11, 2026 12:56 AM

जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा के टॉपर को भारत भ्रमण करायेगा. वहीं, 30 टॉपरों को राज्य दर्शन कराया जायेगा. शहर के न्यू टाउन हॉल में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में इस आशय की घोषणा की गयी. समारोह प्री-बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित था. उपायुक्त आदित्य रंजन की मौजूदगी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने घोषणा की. दरअसल, उपायुक्त के गले में परेशानी होने के कारण समारोह में उनका लिखित बयान डीइओ ने पढ़ा. उपायुक्त श्री रंजन ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अब यह आप पर है कि उस लिस्ट में आप आते हैं या नहीं. इसलिए आप बेहतर तैयारी करें.

691 विद्यार्थी किये गये सम्मानित

समारोह में 691 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान बताया गया कि 15 जनवरी से दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी. उसके भी टॉपर्स को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिले को 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 13वें से पहले स्थान पर लाना है. इसके लिए पहल हो रही है. प्रोजेक्ट रेल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. रिकॉर्ड समय में परीक्षा का आयोजन कराया गया है. इसके लिए उन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करनेवाले पैनल के शिक्षकों को बधाई दी. कहा कि शिक्षा परियोजना धनबाद पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है. उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला आगामी बोर्ड परीक्षाओं में पूरे राज्य में शीर्ष प्रदर्शन करे. समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, एसडीएम लोकेश बारंगे, डीएसइ आयुष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है