Dhanbad News: विहिप की तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक शुरू
Dhanbad News: पूरे प्रदेश भर से दो सौ कार्यकर्ता ले रहे हिस्सा
Dhanbad News: पूरे प्रदेश भर से दो सौ कार्यकर्ता ले रहे हिस्सा Dhanbad News: विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय कार्यसमिति बैठक शुक्रवार को राजस्थानी समाज धर्मशाला कतरास में शुरू हो गयी. बैठक 28 दिसंबर तक चलेगी. विभाग मंत्री राजेश दुबे ने बताया कि इस बैठक में पिछले छह माह के सांगठनिक कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की जायेगी. पहले दिन झारखंड प्रांत के अलग-अलग जिलों से लगभग दो सौ जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में कमलेश सिंह, महानगर अध्यक्ष अशोक चौरसिया, विक्की सिंह, राजेश दुबे, सोनू गिरि, दीपक मंडल, आनंद महतो, सोनू सिंह, तापस डे, आनंद खंडेलवाल, सुजीत, संजीव कुमार, दिलीप सिंह, रंजीत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
