Dhanbad News: वैक्सीनेशन ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव का उपाय : डॉ भव्या गायत्री

Dhanbad News: मायुमं ने असर्फी अस्पताल के सहयोग से लगाया जागरूकता कैंप

By OM PRAKASH RAWANI | November 8, 2025 2:15 AM

Dhanbad News: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने असर्फी हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर अवेयरनेस व निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप शुक्रवार को किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया में लगाया. मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ स्नेहलता थी. असर्फी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भाव्या गायत्री यूएल ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बताया. डॉ भव्या ने कहा कि वैक्सीनेशन ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव का प्रभावी उपाय है. एचपीवी वैक्सीनेशन, नियमित जांच और व्यक्तिगत स्वच्छता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. डॉ जफर राशिद ने सामान्य स्वास्थ्य जांच की. जांच के लिए असर्फी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क ओपीडी कार्ड उपलब्ध कराये गये. उन कार्डो के माध्यम से महिलाएं अस्पताल में संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे. मौके पर मायुमं के शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, पूनम भुसानिया, असर्फी हॉस्पिटल से रेणु सिंह, विवेक, मुकेश, नहरू, मिस जूलिटा, मिस किरण, दीपक, टीचर इंचार्ज असित बनर्जी, कविता सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संचिता श्रीवास्तव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है