profilePicture

Dhanbad News : खनन में नयी तकनीकों का करें इस्तेमाल : डीडीएमएस

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में खनन उपकरण स्वास्थ्य व सुरक्षा पर विकास कार्यक्रम शुरू

By MANOJ KUMAR | May 22, 2025 1:55 AM
an image

Dhanbad News : आइटीआइ आइएसएम में बुधवार से तीन दिवसीय(21 से 23 मई तक) कार्यकारी विकास कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम में देश भर से खनन कंपनियों के वरिष्ठ व मध्य स्तर के अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, अभियंता, रखरखाव विशेषज्ञ, शोधकर्ता, शैक्षणिक व तकनीकी सलाहकार शामिल होंगे. मैकेनिकल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल, भविष्यसूचक रखरखाव रणनीतियों तथा नवीनतम तकनीकों की जानकारी देना है, ताकि खनन उपकरणों की कार्यक्षमता, विश्वसनीयता व आयु में वृद्धि हो. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिरीक्षक डीबी नाइक ने खनन योजना में उपकरण चयन की हो रही अनदेखी की चर्चा करते हुए नवीन तकनीकों को अपनाने की अपील की. संस्थान के उपनिदेशक प्रो धीरेज कुमार ने खनन उद्योग में मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. प्रो अजीत कुमार ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के उद्देश्य साझा किये. वहीं प्रो एनके सिंह ने विभाग की अकादमिक उपलब्धियों व अधोसंरचना की जानकारी दी. कार्यक्रम में आइओटी व एआइ आधारित पूर्वानुमान रखरखाव, सुरक्षा अनुपालन, जोखिम मूल्यांकन, प्रोटोकॉल कार्यान्वयन के केस स्टडी सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. प्रो निरंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. यह कार्यक्रम भारत के खनन क्षेत्र में सुरक्षा संस्कृति और तकनीकी दक्षता को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version