Dhanbad News: पूजा टॉकीज के पास जमीन की चहारदीवारी को ले हंगामा, रेलवे व जिला परिषद आमने-सामने
Dhanbad News: एसडीओ ने की बैठक, रेलवे को तीन दिनों में कागजात दिखाने का निर्देश
Dhanbad News: पूजा टॉकीज के पास जमीन को लेकर बुधवार को एक बार फिर रेलवे और जिला परिषद आमने-सामने आ गये. जिला परिषद की ओर से बाउंड्री वॉल निर्माण के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने पहुंचकर काम रोकवा दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद ने उक्त जमीन की चारदीवारी निर्माण के लिए 3.83 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था. बुधवार को ठेकेदार द्वारा चहारदीवारी का काम शुरू किया गया. इसी दौरान रेल कर्मचारी आरपीएफ के साथ पहुंचे और काम रोकने को कहा. इसकी जानकारी मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मौके पर पहुंचीं और आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि यह जमीन जिला परिषद की है, यदि रेलवे के पास कागजात है, तो प्रस्तुत करे. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि जिला परिषद के इंजीनियर दो दिनों तक कागजात लेकर डीआरएम कार्यालय गये, लेकिन रेलवे अधिकारी उनसे नहीं मिले. शारदा सिंह ने कहा कि बिना ठोस कागजी साक्ष्य के काम रोकना गलत है. जरूरत पड़ी, तो मजिस्ट्रेट की तैनाती कर काम पूरा कराया जायेगा.
एसडीओ के पास पहुंचा मामला, जिला परिषद ने दिखाये कागजात, रेलवे को दिया गया समय
विवाद बढ़ने पर मामला एसडीओ के पास पहुंचा. एसडीओ कार्यालय में दोनों पक्षों रेलवे व जिला परिषद को बुलाया गया. इस दौरान धनबाद सीओ भी मौजूद थे. जिला परिषद की ओर से कागजात प्रस्तुत किया गया जबकि रेलवे की ओर से सिर्फ जमीन की मैपिंग दिखायी गयी. इस पर एसडीओ ने रेलवे को तीन दिनों के अंदर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय में कागजात नहीं दिखाये गये, तो चौथे दिन से चहारदीवारी का काम शुरू कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रेलवे ने इसी जमीन पर कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए टेंडर निकाला था. इसके बाद से ही जमीन पर स्वामित्व को लेकर विवाद गहरा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
