Dhanbad News : राजापुर में असंगठित मजदूरों ने की ट्रांसपोर्टिंग ठप
Dhanbad News : राजापुर में असंगठित मजदूरों ने की ट्रांसपोर्टिंग ठप
Dhanbad News : राजापुर परियोजना लोडिंग प्वाइंट में गुरुवार को जश्रसं के बैनर तले डीओ ट्रक लोडिंग शुरू करने की मांग पर असंगठित मजदूरों ने करीब छह घंटे कोयला की ट्रांसपोर्टिंंग ठप रखी, जिससे परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाले हाइवा की लंबी कतार लग गयी. ट्रांसपोर्टिंंग मार्ग पर मजदूरों ने जगह – जगह यूनियन का झंडा गाड़ दिया था. नेतृत्वकर्ता दिनेश चौहान ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट पर करीब छह सौ मजदूर डीओ ट्रक लोडिंग कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. गत 18 महीने से ट्रक लोडिंग बंद है. परियोजना फेस से उत्पादित कोयला पेलोडर लोडिंग के माध्यम से रेलवे साइडिंग ट्रांसपोर्टिंंग की जा रही है. कई बार प्रबंधन को मांग पत्र देकर ट्रक लोडिंग शुरू करने की मांग की गयी. लेकिन प्रबंधन टालमटोल करता रहा. परियोजना लोडिंग प्वाइंट पर आसपास के करीब आधा दर्जन बेरोजगार मजदूरी करते हैं. सूचना पाकर पीओ केके सिंह पहुंचे और वार्ता के लिए 15 दिन का समय मांगा. मजदूरों की ओर से जश्रसं नेता मनोज गोप ने कहा कि अगर प्रबंधन 15 दिनों के अंदर ट्रक लोडिंग का काम शुरू नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन कोयला डिस्पैच ठप किया जायेगा. उसके बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो गयी. मौके पर गनौरी चौहान, सतीश दास, गणपत भुइयां, प्रदीप भुइयां, वीरू दास, भारती देवी, मैना देवी, गीता देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
