Dhanbad News: बिना लाइसेंस संचालित कार्निवल रेस्टोरेंट हुआ सील, जांच में हुक्का-चिलम बरामद

उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को मेमको मोड़ स्थित कार्निवल रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया.

By ASHOK KUMAR | September 27, 2025 1:25 AM

छापेमारी के दौरान विभाग के कर्मचारी से दुर्व्यवहार का आरोप

धनबाद/ बरवाअड्डा.

उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को मेमको मोड़ स्थित कार्निवल रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया. जांच में रेस्टोरेंट से हुक्का व चिलम भी बरामद हुआ. रेस्टोरेंट का लाइसेंस 24 मार्च 2023 को एक्सपायर हो गया था. संचालक ने लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया और पिछले साढ़े तीन साल से बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा है.

ग्राहक की शिकायत पर किया गया औचक निरीक्षण

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक ग्राहक ने कार्निवल रेस्टोरेंट के संबंध में जिला प्रशासन से शिकायत की थी. बताया था कि वहां अवैध रूप से ग्राहकों को हुक्का व चिलम दिया जाता है. सूचना मिलने पर शुक्रवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ राजा कुमार ने टीम के साथ रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक से फूड लाइसेंस मांगा. संचालक ने जो लाइसेंस दिया, वह 24 मार्च 2023 को एक्सपायर हो चुका था. इसी क्रम में रेस्टोरेंट में कुछ ग्राहक हुक्का व चिलम पी रहे थे. विभाग के राहुल कुमार जब मोबाइल पर कार्रवाई का वीडियो बनाने लगे तो रेस्टोरेंट के मैनेजर व कर्मियों ने मोबाइल छीनने और हुक्का-चिलम छुपाने का प्रयास किया. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने इसकी सूचना आला अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षक को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और फूड सेफ्टी अधिकारी ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस भेज कर अभियोजन की कार्रवाई शुरू की जाएगी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है